UP Police - महत्वपूर्ण संदेश 2024

UP Police - महत्वपूर्ण संदेश 2024

UP Police महत्वपूर्ण संदेश - बच्चों वैसे तो आप सभी समझदार हैं  परंतु किसी भी प्रकार की दलाली के ऐसे लालच में मत फंसना जहां से आपका निकलना मुश्किल हो जाए और जीवन बर्बाद सा लगने लगे...

आप सबको ये दल्ले सिर्फ एक साइड ही दिखाते हैं और हैरानी की बात ये है आप उस लालच में आकर देखते भी सिर्फ उसी side हो...


 दूसरी साइड के लिए कभी सोचा है? कि अगर पकड़े गए तो क्या होगा..... सारा जीवन बर्बाद हो जाएगा नौकरी तो दूर..कहीं के नहीं रहोगे...


इन दलालों का क्या ये तो बाहर रहे या जेल के अंदर..! इनको ज्यादा फर्क़ नहीं पड़ता क्योंकि वो तो ये सोचकर बैठे होते हैं या तो जेल जाएंगे या बच गए तो खूब कमाई हो जाएगी... हालांकि अब उनके लिए भी आसान नहीं होगा क्योंकि सरकार ने परेशान होकर काफी सख्त कानून बनाए है पर उनकी अपराधी प्रवृत्ति है तो उनके लिए तो क्या ही कहें...


परंतु एक क्षण के लिए खुद से पूछो कि क्या आप दलालों के चक्कर में आकर जेल जाने तक को तैयार हो??

 तो आपका जवाब होगा बिल्कुल नहीं...

और एक क्षण के लिए ये भी सोचे कि आप Cheating करने में 1% मान लेते हैं कि कामयाब हो भी गए और हर तरह से बच भी गए... तो ही क्या होगा?

क्या कभी आप खुद से आंख मिला पाओगे क्योंकि Training पर जाकर भी आप औरों से अलग ही नजर आओगे क्या कभी आप खुद की नजरो में उठ पाओगे? आपका आत्म सम्मान आपको हर समय धिक्कारता रहेगा..

क्या फायदा उस वर्दी का? जो किसी गरीब की मेहनत को छीनकर मिली हो.... उस वर्दी में से हमेशा उस गरीब के पसीने की बू कभी आपको चैन से नहीं बैठने देगी... आपके मन में हमेशा एक डर रहेगा... कि कहीं मेरा राज न खुल जाए? क्योंकि नौकरी लगने के 5 साल बाद भी लोग निकाले जाते रहे हैं... तो क्या फायदा होगा ऐसी नौकरी लेने का... जिसमें आपको हमेशा चिंता और डर सताते रहें... और आपका आत्म सम्मान आपको धिक्कारता रहे...


"तो बच्चो अपनी मेहनत पर भरोसा रखो जो होगा मेहनत से लेंगे और शान से जियेंगे.... किसी का हक मारकर नहीं"

 

और अगर मेहनत पर भरोसा नहीं है तो भी ऐसे गलत काम में मत पडना क्योंकि उसका परिणाम सिर्फ डर चिंता और जेल है... भगवान और खुद पर भरोसा रख कर फिर से तैयारी में जुटना क्या पता ईश्वर ने आपके लिए कुछ बेहतर सोचा हो क्योंकि सच्चे और ईमानदार बच्चे पर हमेशा ईश्वर का हाथ होता है...


धन्यवाद 🙏🏻😊

Previous Post Next Post